10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंप्यूटर शिक्षक के अभाव में पढ़ाई हो रही बाधित

गांधी इंटर विद्यालय बेलदौर में कंप्यूटर शिक्षक नहीं रहने के कारण विद्यालय में रखे कंप्यूटर शोभा की वस्तु बनी हुई है. उक्त मामले में गांधी इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार यादव ने कई बार शिक्षा विभाग को लिखित आवेदन भी दिया

बेलदौर. गांधी इंटर विद्यालय बेलदौर में कंप्यूटर शिक्षक नहीं रहने के कारण विद्यालय में रखे कंप्यूटर शोभा की वस्तु बनी हुई है. उक्त मामले में गांधी इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार यादव ने कई बार शिक्षा विभाग को लिखित आवेदन भी दिया, लेकिन आवेदन पर शिक्षा विभाग के द्वारा कोई दिलचस्पी नहीं लिया जा रहा है. इस कारण विद्यालय में रखे गए कंप्यूटर अनुपयोगी साबित हो रही है. बताते चलें कि गांधी इंटर विद्यालय में नवम वर्ग से लेकर 12वीं वर्ग तक पढ़ाई होती है, लेकिन कंप्यूटर क्लास नहीं होता है. इस कारण छात्र-छात्राओं में नाराजगी पनप रही है. वहीं नाम नहीं छापने के शर्त पर दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बताया कि आईसीटी क्लास नहीं हो रहा है. जिस कारण हम लोगों का सिलेबस छूट रहा है, जबकि उक्त विद्यालय में एक दर्जन से अधिक कंप्यूटर लगाया गया जो विद्यालय की शोभा बढ़ा रहे हैं. गांधी इंटर विद्यालय में एक भी बीएससी के शिक्षक नहीं है, जो शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर आये थे वे भी तबादला करवाकर अन्य जिले में चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel