-सड़क संपर्क भंग होने की आशंका से लोगों की बढ़ी चिंता बेलदौर. कोसी समेत नेपाल रूट की लाइफलाइन उसराहा की ओर से बीपी मंडल सेतु के नीचे गत एक पखवाड़े पूर्व से कटाव जारी है, बावजूद जिम्मेवार मौन है, जबकि कोसी लगातार कटाव कर उसराहा छोर की ओर बढ़ रही है, इससे पुल के एप्रोच पथ पर भी कोसी कटाव का खतरा मंडरा रहा है. उक्त कोसी कटाव में अब तक चार एकड़ से अधिक भूखंड नदी के गर्भ में समा चुकी है. ग्रामीणों के मुताबिक बीपी मंडल पुल उसराहा में पिलर नंबर तीन से कोसी कटाव शुरू होकर पिलर नंबर एक के निकट पहुंच गई है. इससे पुल के साथ ही इसके पहुंच सड़क पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है. वही कटाव निरोधक कार्य नहीं किए जाने से इस पर अब तक पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया है. किसानों के मुताबिक कोसी कटाव इसी तरह होते रहा तो किसानों को अपने उपजाऊ जमीन से हाथ धोना पड़ सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि जब जब जल स्तर में कमी होती है तो कटाव तेज हो जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट नहीं होगा तो कटाव निरोधक कार्य शुरू हो पाना संभव नहीं है. ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते अविलंब बीपी मंडल पुल की सुरक्षा को लेकर कटाव निरोधी कार्य शुरू करने की मांग की है. ग्रामीणों ने आशंका जताया कि विभागीय लापरवाही के कारण जारी कटाव पुल के एप्रोच पथ पर कटाव कर सड़क संपर्क एक बार फिर भंग कर सकती है. इससे उक्त रूट से आवाजाही कर रहे लोगों के बीच डर का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

