कोशी महाविद्यालय की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
खगड़िया. मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के तत्वावधान में आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मंगलवार को कोशी महाविद्यालय मैदान में खेला गया. मुकाबला कोशी महाविद्यालय बनाम बीएनएम कॉलेज बड़हिया के बीच हुआ. जिसमें बीएनएम कॉलेज बड़हिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोशी महाविद्यालय खगड़िया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से प्रीतम कुमार ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 104 रन बनाया. मो हसनैन अहमद ने 34 रन, संजोग ने 23 रन, आदित्य किशन ने 20 रन तथा हर्षित आनंद ने 13 रन टीम के लिए जोड़े. गेंदबाजी में बीएनएम कॉलेज बड़हिया की तरफ से सूरज कुमार ने दो विकेट और छोटू कुमार ने एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएनएम कॉलेज बड़हिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी और 89 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम की ओर से शिवम कुमार ने 33 रन, देव कुमार ने 24 रन, राजा कुमार ने 22 रन और साजन कुमार ने 21 रन की पारी खेली. कोशी महाविद्यालय की ओर से गेंदबाजी में प्रिंस कुमार और आदित्य किशन ने 2-2 विकेट अपने नाम किया, जबकि अमन कुमार और हर्षित आनंद ने 1-1 विकेट हासिल किया. और इस जीत के साथ कोशी महाविद्यालय खगड़िया की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर लिया.मैच में निर्णायक मनोहर कुमार और रजनीश कुमार ने भूमिका निभाया, जबकि स्कोरर अंकुश कुमार और ग्राउंड्स मैन धीरज कुमार रहे. फिजियो और मेडिकल टीम में शहीद प्रभुनारायण अस्पताल से डॉ प्रिंस कुमार, डॉ छोटू कुमार और डॉ मृत्युंजय कुमार मौजूद थे. मौके पर कोशी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ललितेश्वर कुमार, विश्वविद्यालय खेल पदाधिकारी डॉ. संजय मांझी, टूर्नामेंट कमेटी के कंवेनर डॉ हुमायूं अख्तर, आयोजन सचिव प्रभात कुमार, क्रीड़ा विभाग के सचिव डॉ मिथिलेश कुमार, पीटीआई डॉ. सुरेश बैठा, क्रिकेट कोच करमवीर कुमार, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ तौसीफ मोहसिन, जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवराज कुमार और छात्र नेता राजा कुमार मौजूद थे. पीटीआई डॉ सुरेश बैठा ने बताया कि बुधवार को आरडी एन डीजे कॉलेज मुंगेर और केएमडी कॉलेज परबत्ता के बीच मुकाबला कोशी मैदान में खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

