केकेएम कॉलेज जमुई बनाम आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर के बीच होगा मुकाबला खगड़िया. स्थानीय कोशी कॉलेज मैदान में मुंगेर विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल में कोशी कॉलेज ने डीएसएम कॉलेज झाझा को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीएसएम झाझा की टीम ने 30 ओवर में 154 रन बनाया. झाझा की ओर से प्रियांशु ने 73 रन बनाया. जवाब में कोशी महाविद्यालय की टीम ने 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. कोशी कॉलेज की टीम ने 21 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. अमन कुमार 50 रन, प्रिंस 31 रन, हसनैन 27 रन, कप्तान हर्षित आनंद 25 रन बनाया. कोशी कॉलेज की टीम फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर लिया. झाझा की ओर से अभिषेक और सुधांशु ने 2-2 विकेट चटकाया. अमन कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के निर्णायक मनोहर कुमार, रजनीश कुमार, सटीक स्कोरिंग सौरव, उद्घोषक मंच पर डॉ. आनंद सौमित्र, बीरबल कुमार ने निभाया. मौके पर कोशी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कपिलदेव महतो, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. तौसीफ मोहसिन, डॉ. लक्ष्मीकांत झा, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. प्रभात कुमार, पीटीआई सुरेश बैठा, विश्वविद्यालय खेल पदाधिकारी डॉ. संजय मांझी, जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवराज कुमार, उपाध्यक्ष विनोद कुमार आदि मौजूद थे. वहीं कोशी महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल शनिवार को केकेएम कॉलेज जमुई बनाम आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर के बीच खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

