23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महेशखूंट में आर्मी जवान पर चाकू से हमला, स्थिति गंभीर, रेफर

चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

जवान के फर्द बयान पर पंसस के पुत्र सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

महेशखूंट. थाना क्षेत्र के पछियारी टोला वार्ड संख्या 13 निवासी आर्मी जवान मिथुन कुमार पर चाकू से हमला किया गया. गंभीर रूप से जख्मी मिथुन का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित पंचायत समिति सदस्य के पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया. नामजद अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना बीते शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. जख्मी मिथुन कुमार ने पुलिस को दिये फर्द बयान में बताया कि बाइक पर बाजार से घर पछियारी टोला जा रहे थे. घर से कुछ दूर पहले कुआं के समीप बीच सड़क पर बाइक लगाकर दो युवक खड़ा था. बाइक हटाने के लिए कहा तो दोनों युवक उलझ गया. झड़प के बाद वह बाइक घर जाने ही वाला था कि पीछे से चाकू मार दिया. जिसके कारण वह वहीं गिर गया. इस दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना दी. गश्ती दल के पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह घटना स्थल पहुंचकर कन्हैया टोला निवासी नंदलाल पासवान के पुत्र राजा कुमार को पकड़ कर थाना लाया. जबकि घायल मिलिट्री के जवान मिथुन कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक की उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया.

चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

घायल मिथुन के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 179/25 दर्ज किया गया. जिसमें कन्हैया टोला निवासी नंदलाल पासवान के पुत्र राजा कुमार, वकील पासवान के पुत्र गोलू कुमार, स्व भारत पासवान के पुत्र नंदलाल पासवान एवं संजय पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक के हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel