केकेएम कॉलेज जमुई बनाम कोशी कॉलेज के बीच 15 को होगा फाइनल मैच खगड़िया. मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के तत्वावधान में आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को कोशी कॉलेज मैदान में खेला गया. केकेएम कॉलेज जमुई बनाम आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर के बीच खेला गया. मैच में आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेएम कॉलेज जमुई की टीम ने 26 ओवर में सभी विकेट खोकर 165 रन बनाया. जमुई की ओर से महित शर्मा ने 36 रन, विवेक कुमार सिंह ने 29 रन, सचिन भारद्वाज ने 28 रन तथा सुमित कुमार ने 18 रन का योगदान दिया. आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर की ओर से गेंदबाजी में अशरफ अमीन ने तीन विकेट चटकाया, जबकि विकास ने दो विकेट, विशाल, प्रशांत और शुभम ने 1-1 विकेट चटकाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर की टीम 25.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 104 रन बनाया. मुंगेर की ओर से अमन कुमार ने 34 रन, विकास कुमार शर्मा ने 20 रन तथा प्रशांत कुमार ने 18 रन बनाया. केकेएम कॉलेज जमुई की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए सुमित कुमार ने चार विकेट, अमन कुमार ने तीन विकेट, प्रशांत कुमार ने दो विकेट चटकाया. केकेएम कॉलेज जमुई ने 61 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया. कोशी महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग के सचिव डॉ मिथलेश कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला केकेएम कॉलेज जमुई बनाम कोशी महाविद्यालय के बीच कोशी महाविद्यालय मैदान में खेला जायेगा. मौके पर निर्णायक रजनीश कुमार, मनोहर कुमार, स्कोरर सौरभ कुमार ने निभया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

