बेलदौर. थाना क्षेत्र के दिघौन गांव में आग लगने से रसोईघर समेत सभी आवश्यक सामग्री जलकर राख हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे दिघौन गांव निवासी रवीन सहनी के पत्नी गौरी देवी रसोईघर में खाना बनाकर अपने दूसरे घर पर गई थी. इसी दौरान अचानक घर में आग लग गयी. वहीं आग की लपटे इतनी तेज थी कि रसोई घर समेत इसमें रखें सभी सामग्री जलकर राख हो गया. वहीं आग की उठती लपटों को देख आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. लेकिन तब-तक पीड़िता का रसोईघर जलकर राख में तब्दील हो चुका था. वही पीड़िता ने बताई की मेरा रसोई घर चदरा ओर बास के टाटी का बना हुआ था अचानक उक्त घर में आग लग गई. जिसकी सूचना पीड़िता ने तत्काल सीओ अमित कुमार को दिया. मामले को गंभीरता से लेते सीओ ने दिघौन पंचायत के हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज कर घर में हुई अगलगी घटना का जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, ग्रामीणों के बीच चर्चाएं गरम है कि रंजिश में शरारती तत्वों द्वारा घर में आग लगाई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

