खगड़िया. शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में जिला हॉकी एसोसिएशन द्वारा अंडर-16 बालक व बालिका वर्ग मैच का आयोजन रविवार को किया गया. मैच केआईएससी बनाम खगड़िया के बीच खेला गया. जिसमें बालक एवं बालिकाओं की अलग-अलग टीम ने भाग लिया. बालिकाओं के बीच आयोजित मैच में केआईएससी की टीम ने खगड़िया को 1-0 से पराजित किया. केआईएससी टीम की ओर से अंजलि ने गोल किया. वहीं बालकों के बीच आयोजित मैच में केआईएससी ने खगड़िया टीम को 1-0 से पराजित किया. बालक वर्ग की ओर से खिलाड़ी निशांत राज ने गोल किया. पूर्व स्पोर्ट्समैन रवि कुमार व हॉकी खिलाड़ी सह रेफरी नन्द किशोर ने निभाया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. स्पोर्ट्समैन रवि कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित खेलो इंडिया योजना से खेल के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. कहा कि यह मैच हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

