अलौली. प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय अलौली में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं शिक्षा विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अलौली के उपप्रमुख पार्षद चीनी लाल मंडल एवं पार्षद प्रतिनिधि राजा मलिक उपस्थित थे. सर्वप्रथम उपप्रमुख पार्षद चीनी लाल मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया. इसके बाद मध्य विद्यालय अलौली के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत की. तत्पश्चात खेल प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर उपस्थित चीनी लाल मंडल ने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों की प्रशंसा की. खेल प्रतियोगिता कबड्डी में बालिका शिवानी, जूली, माही, अभिलाषा एवं बालक अमित, पियूष, प्रिंस सफल रहे. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय स्तर पर चुने गए सभी छात्र एवं छात्रों को संकुल स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेना होगा. निर्णायक टीम में महेश्वर साहू मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

