इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ शशि शेखर व डॉ रवि कुमार को किया सम्मानित पसराहा. गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के दो होम्योपैथी चिकित्सकों को जर्मनी में सम्मानित किया गया है. खगड़िया जिले के लिए गर्व की बात है. जिले के दो लाल दो होम्योपैथी चिकित्सकों ने देश विदेश में अमिट छाप छोड़े हैं. जर्मनी के कोथेन में भारतीय होम्योपैथी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नीतीश चंद्र दुबे की अगुवाई में वर्ल्ड होम्योपैथिक समिट-03 के मंच पर इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड इन होम्योपैथी का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन द्वारा जिले के द्रोपदी होम्यो क्लिनिक महद्दीपुर के डॉ शशि शेखर व ऋषभ होम्यो क्लिनिक महेशखूंट के डॉ रवि कुमार रवि को सम्मानित किया. बताया जाता है कि महद्दीपुर गांव निवासी डॉ शशि शेखर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर से होम्योपैथी की डिग्री हासिल की है. तब से गांव में ही रहकर मरीजों की सेवा कर रहे हैं. बताया जाता है कि डॉ शशि शेखर तथा डॉ रवि कुमार रवि को होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान और समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया. वर्षों से डॉ. शशि शेखर ने अपनी विशेषज्ञता और समर्पण से हजारों मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया है. होम्योपैथी चिकित्सा को एक नई ऊंचाई तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि आज विश्व में होमियोपैथ के बहुत सारी कंपनियां हैं. जिनका उद्देश्य बिजनेस करना है, लेकिन, हमारा उद्देश्य डॉ. को उचित सम्मान और होम्योपैथी का चमक विश्व में हो. इसलिए समिट-1 एवं समिट- 2 दुबई में किया गया था. अब समिट-3 का आयोजन जर्मनी में होमियोपैथी के जनक के आवास में सम्पन्न हुआ. सम्मान समारोह से लौटने पर डॉ शशि शेखर को महद्दीपुर मुखिया प्रतिनिधि अमन कुमार, सरपंच प्रतिनिधि जवाहर सिंह, पसराहा सरपंच प्रतिनिधि रणधीर कुमार, सोनडीहा समिति सदस्य जय चंद्र कुमार, डॉ. राज किशोर, डॉ. दिनेश कुमार, आनंद स्वामी आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

