अगस्त 2025 माह में केस निष्पादित करने में टॉप 5 पर पहुंचा जिला खगड़िया. अगस्त 2025 में केस निष्पादन करने के मामले में खगड़िया टॉप 5 पर रहा है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के 300 दिनों के अंदर मामले का निष्पादन करने के मामले में खगड़िया टॉप 5 पर रहा है. अगस्त 2025 माह में 76 प्रतिशत से अधिक मामले का निष्पादन किया गया. मालूम हो कि केस निष्पादन करने में रोहतास, मधेपुरा, किशनगंज, खगड़िया व पूर्णिया टॉप 5 में रहा है. एसपी ने बताया कि लगातार लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. दर्ज कांड को समय सीमा के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. तभी 76 प्रतिशत से अधिक मामले का निष्पादन हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

