महेशखूंट. थाना क्षेत्र के हरीनगर ढाला के समीप एनएच 31 पर रविवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक जख्मी हो गया. जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि कटिहार जिले के रामकुमार सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रवि कुमार दोस्त विकास कुमार के साथ बेगूसराय रिश्तेदार के यहां जा रहा था. इसी दौरान हरीनगर ढाला के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ गया. बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकरा गया. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

