मानसी. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पति-पत्नी के प्रेम का प्रतीक करवा चौथ का पर्व शुक्रवार को मनाया गया. जहां सुहागिन महिलाओं के द्वारा वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि और पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा गया. सैदपुर पंचायत के चौंसठ टोला में महिलाओं ने चांद का दीदार कर शुभ संयोग में पति की दीर्घायु की कामना की. सुहागिन महिलाओं का पर्व करवा चौथ शुक्रवार की देर रात को पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इसको लेकर सुहागिन महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया. जहां महिलाओं ने सोलह शृंगार कर अपने पति के सामने सज धज कर चांद निकलने पर चंद्रमा की पूजा कर अर्घ्य दिया. पति की पूजा कर पैर छूकर आशीर्वाद लिया. पतियों ने भी पत्नी को पानी पिलाकर व्रत पूरा कराया. मौके पर रौशनी देवी, यशोदा देवी, स्मिता देवी, डेजी देवी सहित दर्जनों महिलाओं में काफी उत्साह देखी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

