15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्रकारों ने केक काटकर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस, किया सम्मानित

प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया गया और समाज में इसकी स्वतंत्र व जिम्मेदार भूमिका पर जोर दिया गया

खगड़िया. शहर के चित्रगुप्त नगर स्थित प्रेस क्लब भवन में रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीआरओ कौशिकी कश्यप ने की. डीपीआरओ ने जिले के सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए प्रेस की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पत्रकारों जिले के विभिन्न समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराते हैं. लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए जरूरी है कि मीडिया निर्भीक और स्वतंत्र रूप से काम करें. पत्रकार जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू ने कहा कि 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस को मनाया जाता है. यह प्रेस की स्वतंत्रता, उसकी जिम्मेदारियों और सामाजिक सरोकारों की ओर ध्यान आकर्षित करता है. प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया गया और समाज में इसकी स्वतंत्र व जिम्मेदार भूमिका पर जोर दिया गया. इधर, शहर के एक होटल में पत्रकारों ने केक काटकर राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया. वहीं पत्रकारों को गमछा व कलम भेंटकर सम्मानित किया गया. इस दौरान पत्रकार रणवीर सिंह, अनुज कुमार,अमित कुमार, धर्मवीर कुमार, रविकांत चौरसिया, मो इरफान, अनीश कुमार, रामप्रवेश शर्मा, सुधीर शर्मा, धीरज सिंह उर्फ बंटू, मनोज पटेल सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel