12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू ने डॉ लोहिया की 58 वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

जदयू कार्यालय में रविवार को प्रखर समाजवादी चिंतक, जननेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की 58 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

डॉ. लोहिया जीवनभर समाज के वंचित, शोषित और उपेक्षित वर्गों के अधिकार के लिए किये संघर्ष: जिलाध्यक्ष खगड़िया. जदयू कार्यालय में रविवार को प्रखर समाजवादी चिंतक, जननेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की 58 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की. कहा कि डॉ. लोहिया समाजवादी आंदोलन के अमर स्तंभ थे. जिन्होंने जीवनभर समाज के वंचित, शोषित और उपेक्षित वर्गों के अधिकार के लिए संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डॉ. लोहिया की विचारधारा पर चलते हुए बिहार को सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और प्रगतिशील राजनीति की दिशा दे रहे हैं. जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, शंभू झा, संचालन कर रहे जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि डॉ. लोहिया की सप्त क्रांति की अवधारणा आज भी सामाजिक परिवर्तन का आधार स्तंभ है. जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य सह महिला प्रभारी नीलम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शंभू झा, प्रमोद कुमार सिंह, अविनाश पासवान, जिला महासचिव राजीव रंजन, सिंह सूत्री सदस्य फिरदोस आलम ने कहा कि लोहिया ने जीवनभर नारी-पुरुष समानता, छुआछूत, जाति-भेद, आर्थिक विषमता और अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया. युवा जदयू जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी ने कहा कि लोहिया की अमर कृति और विचारधारा समाज के लिए सदा प्रेरणास्रोत रहेगी. मौके पर मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, जदयू नेत्री वीणा पासवान, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, जिला महासचिव पंकज चौधरी, रामप्रवेश यादव, नगर परिषद जदयू के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रभात शर्मा, पूर्व जिला पार्षद मौहुआ सिंह, नरेश कुमार, नवनीत कुमार सिंह, रंजन कुमार, कार्यालय प्रभारी राजीव कुमार सहित दर्जनों पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ. लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel