बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में जारी जदयू सदस्यता अभियान में युवा बढ़-चढ़कर सहभागिता दे रहे हैं. शुक्रवार को सदस्यता अभियान के तहत युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. इस दौरान युवा नेता सौरभ सिंह, जिला महासचिव छोटू कुमार सिंह, छात्र जिला अध्यक्ष अमरजीत कुमार सहित सरुण कुमार, अमर कुमार एवं गोलू कुमार ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी नेताओं ने संगठन को मजबूत करने और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया. इस दौरान यूवा जदयू का बेलदौर विधानसभा में नेतृत्व कर यवन नेता आदित्य पटेल उर्फ जेपी ने बताया कि पार्टी हाईकमान द्वारा दिए गए 10 हजार सदस्यता का लक्ष्य पुरी कर इसके जिलास्तर पर विस्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

