बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को वर्ष 2025 से 2028 तक जारी पार्टी के सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया. वहीं उक्त सदस्यता अभियान बेलदौर विधानसभा के माननीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के कुशल नेतृत्व में प्रारंभ हुआ. वहीं कार्यक्रम के शुभारंभ में दर्जनों जदयू के नेता व कार्यकर्ताओं ने विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण किया. मौके पर जदयू नेता ऋषव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निरंतर बढ़ती लोकप्रियता, जनकल्याणकारी कार्यों और जनता के बीच मजबूत जनविश्वास के कारण इस बार का सदस्यता अभियान ऐतिहासिक रहेगा. हमें उम्मीद है कि निर्धारित लक्ष्य से कहीं अधिक संख्या में लोग पार्टी से जुड़ेंगे. उक्त अवसर पर विधायक ने उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए, इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव संजीव गुप्ता ने अपने आधे दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें जेडीयू जिला उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. मौके पर जदयू बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष नंदकिशोर मंडल, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ कुमार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष बीरेंद्र पटेल, तेलोंछ मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार पान, चौथम प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय, पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार खड़ग, पूर्व मुखिया संजय बांगर सहित दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

