खगड़िया. कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह मंडल आयोग के अध्यक्ष स्व बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (बीपी मंडल) की 107वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिवंगत मंडल के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इसके बाद सामाजिक न्याय और पिछड़ा समाज आज और कल विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि बीपी मंडल सामाजिक न्याय के स्वप्नद्रष्टा, पिछड़ा वर्ग के मसीहा और मूक क्रांति के महानायक थे. मंडल कमीशन की रिपोर्ट उनके भीतर जल रही आक्रोश की ज्वाला का प्रस्फुटन थी. जिसने पिछड़े समाज के जीवन में उजाला और आत्मसम्मान की नई किरण जगाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार मंडल जी के सपनों को साकार कर रही है. उन्होंने कहा कि बीपी मंडल का साहस, त्याग और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा. मौके पर जिला महासचिव पंकज कुमार चौधरी, दिलीप कुमार सिंह, अनुज कुमार शर्मा, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी, बीएलए-1 शनिचर सदा, सदर प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, जदयू पंचायत अध्यक्ष कमल किशोर पटेल, जवाहर सिंह, मीडिया सेल अध्यक्ष जय जयराम कुमार, युवा जदयू के नवनीत कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह, किरण देव करण, रंजन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

