खगड़िया. सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि महेशखूंट थाना क्षेत्र के चंडी टोल में सड़क पार कर रही वार्ड संख्या आठ निवासी हीरो सिंह की 60 वर्षीय पत्नी गीता देवी को बाइक सवार ने ठोकर मार दिया. जिसके कारण गीता देवी बुरी तरह जख्मी हो गयी. जख्मी गीता देवी को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल मंगलवार की शाम पहुंचाया. बुधवार की सुबह गीता देवी की मौत हो गयी. घटना बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

