खगड़िया. शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी विचारक व संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती शनिवार को मनायी गयी. नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सभा में उपस्थित नेताओं ने जेपी को नमन करते हुए उनके विचारों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण गरीबों, किसानों और वंचित वर्गों के सच्चे हितैषी थे. उन्होंने सामाजिक न्याय, समता-समानता और मानवता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया. उन्होंने कहा कि जेपी ने भ्रष्टाचार, तानाशाही और अन्याय के विरुद्ध 1974 में ऐतिहासिक छात्र आंदोलन छोड़कर एक नई जनक्रांति की चेतना और अलख जगायी. उन्होंने जनशक्ति को लोकतंत्र की असली ताकत बताया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सदैव जेपी के सिद्धांतों को अपने सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में आत्मसात कर बिहार को नयी दिशा और नयी सोच दी है. जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि जेपी साहब का जीवन संघर्ष, समर्पण और त्याग की अद्भुत गाथा है. वे लोकतांत्रिक व्यवस्था की सशक्तिकरण, राजनीति की शुचिता और सार्वजनिक जीवन की पवित्रता के प्रतीक रहे हैं. वे देश को सिखाया कि सत्ता परिवर्तन से नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन से ही सच्ची क्रांति आती है. उनके विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा- स्रोत हैं. मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, अनिल जय सवाल, जिला उपाध्यक्ष शंभू झा, जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, उपाध्यक्ष निर्मला कुमारी, जिला महासचिव राजीव रंजन, अनुज शर्मा, अलौली प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल, कार्यकारी नगर परिषद अध्यक्ष प्रभात शर्मा, समाजसेवी सुभाष चन्द्र जोशी, जयप्रकाश मौर्य, बड़ेलाल सिंह, विपिन पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

