बेलदौर. नगर पंचायत के गांधी इंटर विद्यालय के खेल मैदान के चारों तरफ मुख्यमंत्री योजना से चहारदिवारी निर्माण कार्य में अनियमितता हो रही है. कार्य स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया. चहारदिवारी निर्माण में घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. उक्त बातें ग्रामीण रामदेव, सुरेश व प्रदीप ने बताया. ग्रामीणों ने कहा कि किये गये कार्य की अधिकारी जांच करेंगे तो सच्चाई उजगार हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

