चौथम. थाना क्षेत्र के कई जगहों पर स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. करुआ मोड़ बाईपास के निकट बेरीकेटिंग कर सभी दो चक्का और चार चक्का वाहन की जांच की गयी. साथ ही संदिग्ध वाहनों पर सवार यात्रियों सहित डिक्की आदि की गहन तलाशी ली गई. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के उद्देश्य से सीमा क्षेत्रों में सभी वाहनों की निगरानी बढ़ा दी गई है. सघन वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप है. वाहन चेकिंग अभियान में एसआई अर्जुन कुमार, सिपाही किरण कुमारी सहित पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

