चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता चौथम बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने किया. कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रखंड के सभी पंचायतों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में विकास योजनाओं के आच्छादन के लिए विकास शिविर के आयोजन को लेकर चर्चा किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी भी साझा किया गया. बीडीओ ने बताया कि अनुसूचित जातियों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले. अगर कोई वंचित है तो उन्हें लाभ कैसे मिले. इसके लिए हरेक पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे कार्य को अच्छादित किया जाएगा. शिविर के माध्यम से वैसे दलित या महादलित वर्ग के लोग जिन्हें सरकार द्वारा चलाये गए योजना का लाभ नहीं मिल पाया हो या कोई शिकायत हो तो इस शिविर में उपस्थित होकर वे आवेदन दे सकते हैं. जिनके लिए पदाधिकारी द्वारा इस कार्य को अच्छादित करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. जबकि मौके पर मौजूद जीविका बीपीएम राजेश कुमार द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम के विषय पर चर्चा किया गया. बैठक में सीओ रवि राज, बीपीआरओ प्रमथ मयंक, मनरेगा पीओ अरविन्द झा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नीतेश कुमार सहित अन्य दर्जनों कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

