प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल सीमावर्ती आवाजाही पर कर रहे सघन जांच बेलदौर. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर आयोग के निर्देश पर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. वहीं सुरक्षा एवं फरारियों में दबिश को लेकर लगातार सेना के जवान फ्लैग मार्च कर रही है तो वहीं सीमावर्ती क्षेत्र के रूट में बेरिकेडिंग कर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हो चुकी है. सीमावर्ती क्षेत्र पर बने चेक पोस्ट पर आने जाने वाले वाहनों का सघन रूप से जांच किया जा रहा है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल उक्त रूट से आवाजाही कर रहे राहगीरों पर पैनी नजर बनाए वाहनों की सघन तलाशी ले रही है. रविवार को सकरोहर चेक प्वाइंट पर दंडाधिकारी कृषि तकनीकी प्रबंधक ओम कुमार, एस आई अगमलाल पांडे एवं पुलिस बल द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की सघन जांच की जा रही थी. जांच के क्रम में वाहन चालकों को रोक कर डिक्की में रखे सामानों की तलाशी लेने का कार्य के साथ ही वाहनों के वैद्य कागजात सहित हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि की जांच की जा रही थी. इसके कारण अपराधिक प्रवृति के लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. वहीं स्थानीय पुलिस असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं ताकि आगामी 6 नवंबर को पहले चरण के चुनाव में किसी तरह के व्यवधान की संभावना नहीं रहे. लगातार जवानों द्वारा चलाए जा रहे फ्लैग मार्च से कमजोर मतदाताओं को निर्भिक एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शांति पूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करवाया जा रहा है. आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस अलर्ट मोड है एवं दो जगह बने चेक पोस्टों पर सघन जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

