गोगरी. ईद की तारीख अब काफी करीब आ रही है. ज्यों ज्यों ईद पर्व नजदीक आता जा रहा है त्यों त्यों बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है. ईद को लेकर अनुमंडल से लेकर ग्रामीण इलाकों के बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गयी है. गर्मी होने से लोग शाम में बाजार निकलते हैं. देर शाम तक खरीदारी में जुटे रहते हैं. बाजार इन दिनों ईद की सामग्री से सजा हुआ है. शुक्रवार को ईद को लेकर बाजारों में काफी चहल पर देखी गयी. जमालपुर बाजार में सेवई और रेडीमेड कपड़े की दुकानों में काफी भीड़ लगी हुई थी. जूते चप्पल व सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में भी लोग खरीदारी के लिए उमड़ पड़े. ईद को लेकर रोजेदारों में भी काफी खुशी अभी से दिखने लगी है. एक महीने तक कठिन रोजा के बाद आने वाली ईद साल भर की खुशी दे देती है. इसलिए लोग ईद को बड़ी ही उत्साह पूर्वक मनाते हैं. ईद में कपड़े से लेकर सभी आवश्यक सामग्री की लोग जमकर खरीदारी करते हैं. जिससे बाजार में अब भीड़ लगने लगी है. बाजार में खाने पहनने से लेकर इत्र तक की खरीद हो रही है. महंगाई के बाद भी रोजेदारों में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है. ईद की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह की साफ सफाई शुरू कर दी गयी है. वहीं रंग रोगन कराया जा रहा है. शाहनगर जमालपुर के इमाम मौलाना अजमल कासमी ने बताया कि चांद देखने के बाद 31 मार्च को ईद मनायी जायेगी. ईद की सुबह विभिन्न ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

