खगड़िया. समाहरणालय के सभागार में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत संचालित कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नवीन कुमार ने की. बैठक में पीएमएवॉय-जी के अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2023-24 तक के सभी अपूर्ण व प्रगतिशील आवासों पर चर्चा की गयी. डीएम ने कहा कि सभी अपूर्ण आवासों को जल्द पूरा कराया जाए तथा लाभुकों को योजना का लाभ समय पर सुनिश्चित किया जाए. साथ ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एलएसबीए के अंतर्गत शौचालय निर्माण, स्वच्छता गतिविधियों, व्यवहार परिवर्तन संचार तथा मॉनिटरिंग की स्थिति की भी समीक्षा की. डीएम ने निर्देशित किया कि एलएसबीए के सभी लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए, ग्राम स्तर पर स्वच्छता गतिविधियों को और सुदृढ़ किया जाए एवं प्रगति की नियमित फील्ड मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए. बैठक में उप विकास आयुक्त, डायरेक्टर, सभी बीडीओ, कर्मी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

