बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के आदर्श इंटर विद्यालय पीरनगरा के खेल मैदान में बाबा इंटरप्राइजेज के तत्वावधान में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में पिरनगरा बनाम सहसोल टीम के बीच शुक्रवार को मैच आयोजित की गई. इस रोमांचक मुकाबले में पीरनगरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सहसोल टीम को 146 रन से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली. उक्त मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीरनगरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी करते पिरनगरा टीम के खिलाड़ी बिक्रम उर्फ बिट्टू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 97 रन बनाए. जबकि सौरव टाइगर ने मात्र 13 गेंदों में 38 रन का सहयोग दिया. जीत का लक्ष्य 239 रन का पीछा करते सहसोल टीम के खिलाड़ी सभी विकेट गंवाकर महज 93 रन पर ही सिमटकर मैच हार गयी. इस तरह पिरनगरा की टीम 146 रन की बढ़त से पहले सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल मुकाबले में जगह सुरक्षित कर लिया. वहीं निर्णायक मंडली ने मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के खिलाड़ी बिक्रम विजेता उर्फ बिट्टू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया एवं पंसस प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार ने उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया. जबकि मैच के दौरान निर्णायक की जिम्मेदारी रंजीत कुमार एवं दरवेश कुमार निभातें दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किए. मौके पर नीतीश कुमार, अशोक कुमार, बृजेश कुमार, मंखुश कुमार, विजय यादव, प्रभाष कुमार, अजीत कुमार, टुनटुन कुमार, संगम कुमार सहित दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित रहे. आयोजक मंडली ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को बेला नोवाद और अरसी की टीम के बीच प्रस्तावित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

