21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के आधे दर्जन से अधिक जगहों पर लगता अवैध बस स्टैंड

शहर में बड़े व छोटे वाहनों का बढ़ा दबाव

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का हाल: एनएच 31 पर वाहन खड़ी कर सवारी को बैठाते हैं चालक

खगड़िया. जिले के एक भी बस स्टैंड परिसर में वाहन पार्किंग व यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है. इसके कारण वाहन चालक बलुबाही बस स्टैंड के सामने व महेशखूंट आसाम रोड चौक के बीच सड़क पर वाहन खड़ी कर यात्रियों को बैठाते हैं. शहर के बलुबाही बस स्टैंड के सामने एनएच 31 पर अवैध रूप से बस, ऑटो व ई-रिक्शा चालक सवारी को बैठाते हैं. इस दौरान यात्रियों के साथ दुर्घटनाएं हो सकती है. बस स्टैंड की उचित व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को समस्या होती है और वाहन सड़क पर खड़ी कर यात्रियों को बैठाया जाता है. जिसके कारण सड़क जाम और दुर्घटना का खतरा बना रहता है. एनएच 31 पर अनधिकृत पार्किंग और यात्री चढ़ाने-उतारने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था डगमगा जाती है. खासतौर पर महेशखूंट और बेगूसराय की ओर जाने वाले वाहनों में यह समस्या देखी जा रही है. इस रास्ते से गुजरने वाले भारी वाहन खड़े वाहनों से यात्रियों को टक्कर मार सकते हैं.

एक दर्जन से अधिक जगहों पर बीच सड़क पर खड़े किये जाते हैं वाहन

एनएच 31 पर आधे दर्जन से अधिक जगहों पर बीच सड़क वाहन खड़े किये जाते हैं. शहर के बलुबाही बस स्टैंड, मानसी बस स्टैंड, महेशखूंट, पिपरा, करूआमोड़, डूमरी पुल, पीरनगरा, गौछारी, पसराहा के एनएच 31 व एनएच 107 पर वाहन खड़ी की जाती है. इसके अलावे महेशखूंट -अगुवानी पथ पर कई जगहों पर छोटे बड़े वाहन को खड़ा किया जाता है. महेशखूंट आसाम रोड चौक एवं बुलआही बस स्टैंड से सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पुर्णिया,नवगछिया, कटिहार, भागलपुर, सिलिगुड़ी, बंगाल एवं बेगूसराय, मुंगेर, पटना, समस्तीपुर, बरौनी आदि जगहों के लिए बस खुलती है. प्रतिदिन हजारों यात्री बस से आवागमन करते हैं.

एनएच 31 के डिवाइडर के समीप खड़े होते हैं वाहन

शहर के बलुआही बस स्टैंड के ठीक सामने एनएच 31 पर ही यात्री वाहनों की पार्किंग की जा रही है. नियम के विपरीत एनएच 31 के किनारे पार्किंग करने के कारण जहां हादसे की आशंका बनी रहती है तो दूसरी ओर एनएच 31 का भी अतिक्रमण हो रहा है. बलुआही बस स्टैंड में यात्रियों के बैठाने के लिए पार्किंग नहीं है. हैरत की बात है कि एनएच 31 के बीच में बने डिवाइडर के निकट वाहन खड़े किये जाते हैं. चालक वाहनों में बैठाने के लिए एनएच 31 के फोरलेन पर बने डिवाइडर के निकट ही वाहनों को खड़ा कर यात्रियों को बैठाया जाता है.

यात्रियों को सवारी वाहनों में बैठाने के लिए होती है मारामारी

बस स्टैंड हो या अस्थाई स्टैंड में अक्सर देखा जाता है कि बीच सड़क पर ही वाहन चालक अपने- अपने वाहनों में बैठाने को लेकर जिद करने लगते हैं. कई बार तो ऐसी स्थिति देखी गई है कि बिना पूछे ही अपने वाहन पर सामान को रख लेते हैं. ऐसे में एनएच 31 पर ही कई बार मारामारी के कारण अफरातफरी भी मच जाती है. स्थाई बस स्टैंड की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यात्रियों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ता है. जहां-तहां सड़क के किनारे यात्री को इंतजार करना पड़ता है. सड़क के किनारे जहां तहां बस खड़ी रहती है. दुर्घटना और जाम की समस्या बनी रहती है.

शहर में बड़े व छोटे वाहनों का बढ़ा दबाव

शहर में छोटे व बड़े वाहनों की दबाव बढ़ गया है. ऑटो, बस व ई-रिक्शा की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. बताया जाता है कि बलुआही बस स्टैंड में वाहन पार्किंग करने की व्यवस्था नहीं है. अधिक से अधिक एक दर्जन बस की पार्किंग की व्यवस्था है. इससे से ज्यादा पार्किंग में क्षमता नहीं है. जबकि छोटे सवारी गाड़ी जैसे ऑटो, मैजिक व अन्य वाहन की सैकड़ों में है. बस चालक रमेश यादव ने बताया कि भागलपुर व बेगूसराय की ओर जाने वाली स्टैंड में ही वाहन को खड़ा किया जाता है. लेकिन, कुछ वाहन चालक एनएच 31 किनारे व डिवाइडर के समीप वाहन को खड़ा करता है. हालांकि कभी कभी दुर्घटना भी होती रहती है. इसके बावजूद भी वाहन चालक परहेज नहीं करते हैं.

कहते हैं थानाध्यक्ष

प्रभारी नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सड़क पर वाहनों को खड़ा कर यात्रियों को बैठाना की सूचना नहीं मिली है. जांच की जायेगी. सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel