खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र में डॉ गुलश्नोवर के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. पार्टी में एक हजार से अधिक हिंदू व मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया. पार्टी में शामिल लोगों ने अमन शांति की दुआ की. मौके पर पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, डॉ गुलश्नोवर, डॉ प्रेम कुमार, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ कवींद्र कुमार, डॉ राकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत कुमार यादव, इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार, पेथोलॉजी संघ के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर आदि मौजूद थे. इधर, प्रखंड के सैदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में शुक्रवार को रमजान माह के अंतिम जुमे पर सामाजिक कार्यकर्ता महबूब अली कैसर द्वारा सैकड़ों मुस्लिम भाइयों के साथ इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. अंतिम शुक्रवार को भाईचारा का संदेश दिया. मो महबूब अली कैसर ने बताया कि रमजान का महीना मुस्लिम भाइयों का महत्वपूर्ण महीना होता है. जहां एक माह तक रोजेदार मुस्लिम भाई रोजा रखते हैं. इफ्तार पार्टी में गांव के रोजेदारों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

