23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीएलएम मेला में मध्य विद्यालय हाजीपुर आवासबोर्ड की शिक्षिका ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

आगे की तैयारी करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया.

खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के उत्क्रमित विद्यालय चन्द्रनगर रांको में संकुल स्तरीय टीएलएम 3.0 का आयोजन किया गया. संकुल के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों ने अपना-अपना टीएलएम प्रस्तुत किया. टीएलएम की गुणवत्ता और प्रस्तुतिकरण के आधार पर मध्य विद्यालय हाजीपुर आवासबोर्ड की शिक्षिका श्वेता साक्षी को प्रथम स्थान घोषित की गयी. द्वितीय पुरस्कार प्राथमिक विद्यालय मुसहरी रांको की टिया भारती रही. संकुल संचालिका सोनी कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया. साथ ही सभी सहयोगी प्रतिभागियों को कलम और डायरी देकर प्रोत्साहित किया. मध्य विद्यालय हाजीपुर आवासबोर्ड के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने साक्षी,सिंधु और अंशु को बधाई दी. आगे की तैयारी करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षिकाओं में संभावनाएं हैं, जरूरत है बस उन्हें सही मार्गदर्शन की. इधर, सदर प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल काशिमपुर में संकुल स्तरीय टीएलएम 3.0 मेला का आयोजन किया गया. मेला का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने किया. संकुल क्षेत्र के चार विद्यालय के शिक्षकों द्वारा हिन्दी, अंग्रेजी,गणित, पर्यावरण तथा विज्ञान विषयों का टीएलएम प्रस्तुत किया गया. जो कक्षा एक से पांच तक के अनुकुल था. टीएलएम मेला में गणित विषय की शिक्षिका सलोनी सिंह, हिन्दी विषय के शिक्षक पंकज कुमार, पर्यावरण विषय के शिक्षिका साक्षी सिंह, अंग्रेजी विषय के शिक्षक सन्नी कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि टीएलएम मेला में शिक्षक बबन कुमार, सदानंद कुमार, विभूति कुमार सिंह, रविकांत वर्मा, यशवंत कुमार,मुकेश कुमार व शिक्षिका स्नेहा कुमारी, बॉबी कुमारी, कुमारी शशिप्रभा, परमिता चक्रवती ने प्रदर्शन में भाग लिया. वहीं संचालक कुंदन कुमार, समन्वयक अनिल कुमार, वरीय शिक्षक राजेश रंजन, अजीत कुमार द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया. मंच संचालन बबन कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सदानंद कुमार द्वारा समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel