12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार क्रिकेट अंडर-23 टीम में हर्षित आनंद का किया गया चयन

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने कोल.सी.के. नायडू ट्रॉफी 2025-26 के पहले दो मुकाबलों के लिए बिहार अंडर-23 टीम की घोषणा कर दी है

खगड़िया. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने कोल.सी.के. नायडू ट्रॉफी 2025-26 के पहले दो मुकाबलों के लिए बिहार अंडर-23 टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी युगल किशोर व संगीता देवी के पुत्र हर्षित आनंद का चयन किया गया. चयनित क्रिकेट खिलाड़ी हर्षित आनंद ने बताया कि वर्तमान में कोशी कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई कर रहे हैं. बताया कि क्रिकेट यात्रा की शुरुआत लर्निंग क्रिकेट एकेडमी खगड़िया से की. बीसीसीआई क्वालिफाइड कोच करमवीर कुमार के मार्गदर्शन में लगातार अपनी प्रतिभा को निखारते रहे हैं. हर्षित आनंद ने अब तक कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बिहार का प्रतिनिधित्व किया है. विजय मर्चेंट ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी, वीनू मांकड़ ट्रॉफी और अंडर-23 बिहार टीम से शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके अलावे वे एनसीए कैंप में भी शामिल हो चुके हैं. मुंगेर विश्वविद्यालय टीम से खेलते हुए हर्षित ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से टीम को लगातार जीत दिलायी. चयनित हर्षित आनंद ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश बनाम बिहार के बीच 16 से 19 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में होगा. जबकि बिहार बनाम मणिपुर के बीच 26 से 29 अक्टूबर को मोईन-उल-हक़ स्टेडियम पटना, बिहार बनाम मिज़ोरम के बीच दो से पांच नवंबर को लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम सूरत को होगा. क्रिकेट खिलाड़ी हर्षित आनंद के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों, शिक्षकों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी. क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बाबूलाल शौर्य, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव देवराज कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार, संयुक्त सचिव संतोष कुमार, खिलाड़ी प्रतिनिधि रजनीश कुमार, संरक्षक संजय खंडेलिया, प्रवीश यादव, पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद, उपाध्यक्ष बिनोद कुमार, डॉ. कुमार देवव्रत, डॉ. कपिल देव महतो, डॉ. संजय मांझी, शहीद प्रभु नारायण अस्पताल के संस्थापक डॉ. विवेकानंद और राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने शुभकामनाएं दी. कहा कि हर्षित आनंद आने वाले मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन से बिहार क्रिकेट का गौरव बढ़ाएंगे व खगड़िया का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे. कोच करमवीर कुमार ने कहा कि हर्षित एक अनुशासित और मेहनती खिलाड़ी है. उन्होंने अपने समर्पण और लगातार अभ्यास से यह मुकाम हासिल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel