खगड़िया. सीपीआइएमएल लिबरेशन के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कामरेड विनोद मिश्रा की पुण्यतिथि मनायी गयी. गुरुवार को नेताजी नगर स्थित सीपीआइएमएल लिबरेशन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने भाग लिया. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कस्तूरी निषाद ने की. सीपीआइएमएल लिबरेशन नेता सह अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि कॉमरेड विनोद मिश्रा माले के राष्ट्रीय महासचिव थे. उनके समय में पार्टी का फैलाव मध्य बिहार में तेजी से हुआ था. उन्होंने कहा कि अभी बिहार विधानसभा में पार्टी के दो विधायक तथा लोकसभा में दो सांसद हैं. जनता की आवाज को उठाने के लिए काफी है. माले का एक-एक कार्यकर्ता कामरेड विनोद मिश्र के बताए हुए रास्ते पर हर हमले को झेलते हुए पार्टी के झंडा को मजबूती से थामे हुए हैं. अरुण देवी ने कहा कि बिहार में सीपीआइएमएल लिबरेशन के कार्यकर्ताओं पर चौतरफा हमला हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

