खगड़िया. जिले के चारों विधानसभा में की जा रही चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक को प्रतिनियुक्ति किया गया. शुक्रवार को सामान्य प्रेक्षक संयम अग्रवाल व पुलिस प्रेक्षक खलाटे विक्रम मुकुन्दराव ने बाजार समिति पहुंचकर मतगणना स्थल व ब्रजगृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी ने बारी-बारी से तैयारी की जानकारी दी. सामान्य प्रेक्षक संयम अग्रवाल ने वाहन कोषांग की तैयारी की जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार से लिया. दोनों प्रेक्षक ने बाजार समिति परिसर में सुरक्षा की स्थिति की जानकारी ली. चार दिवारी का निरीक्षण किया. स्ट्रांग रूम के रख-रखाव, ब्रजगृह की सुरक्षा, इवीएम कमीशनिंग की तैयारी का जायजा लिया. काउंटिंग की तैयारी की जानकारी जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी से लिया. प्रेक्षक ने फिर इवीएम वेयर हाउस पहुंचकर जांच किया. वहां की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी की जानकारी गार्ड प्रभारी से लिया. वेयर हाउस में लगे ताला की सिलिंग की जानकारी लिया. प्रेक्षक ने जिला परिवहन पदाधिकारी से वाहन कोषांग की समीक्षा की. प्रेक्षक ने पोलिंग पार्टी के डिस्पैच व रिसिविंग की जानकारी लिया. मौके पर इवीएम कोषांग के प्रभारी अंकित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

