खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र में बारिश की पानी को पंप सेट लगाकर निकाला गया. बीते शनिवार की देर रात नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा के नेतृत्व में मुहल्ले में जमे बारिश की पानी को पंप सेट लगाकर फेंका गया. नगर सभापति प्रतिनिधि ने बताया कि राजेन्द्र नगर, आवास बोर्ड आदि मुहल्ले में बारिश का पानी एक महीना से जमा हुआ था. मुहल्लावासियों को जलजमाव के कारण काफी परेशानी होती थी. बारिश की जमे पानी से दुर्गंध, मच्छर, रास्ता बाधित हो गया था. लोगों में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई थी. मुहल्लावासियों ने जल जमाव से निजात के लिए शिकायत किया था. जलजमाव की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर सभापति की टीम देर रात मुहल्ला पहुंचकर पंप सेट से पानी को फेंका. बताया कि देर रात तक पंप सेट, सफाई कर्मी और तकनीकी कर्मचारियों की टीम के साथ मिलकर जल जमाव की समस्या से निजात दिलाया. ताकि किसी भी घर या गली में पानी जमा ना रहे. नगर सभापति प्रतिनिधि ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता, सड़क सुधार और नाली निर्माण जैसे मुद्दों पर वे लगातार सक्रिय रहते हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर सभापति सिर्फ पद के लिए नहीं बनीं है, बल्कि सेवा के भाव से काम करने के लिए बने हैं. जो दिन-रात जनता की समस्या के समाधान में तत्पर रहते हैं. क्षेत्र के लोगों ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा, जिम्मेदारी और सक्रियता की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

