मानसी. नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के तत्वावधान में अंतरजिला निशुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के 17 जिले से कुल 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया. अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर, सहायक सीनियर नेशनल आर्बिटर द्वय चन्द्र राज और केशव कुमार यशवन्त ने बताया कि कुल चार आयु वर्ग का खेला कराया गया. जिसमें प्रत्येक आयु वर्ग के सफल पांच पांच खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. निर्णायक ने बताया कि अंडर 11 में पूर्णिया के आर्यन कुमार , बेगूसराय के बिष्णु वैभव, सहरसा के हर्षित आंनद, सहरसा के ही अनन्त सौर्य झा और शिवम कुमार को पुरस्कृत किया गया. जबकि अंडर 15 में खगड़िया के आदित्य वर्धन, मानव कुमार, बेगूसराय के वैभव आंनद, कटिहार के श्रेयांस और बेगूसराय के अभिषेक अग्रवाल, अंडर 17 में खगड़िया से तन्नु कुमारी, माधव कुमार यशवन्त, बक्सर से श्रेया कुमारी गुप्ता, खगड़िया से अंशु कुमार और समस्तीपुर से गौतम कुमार, ओपन केटेगरी में खगड़िया के शुभम कुमार, हर्षवर्धन राज, मनोज राय, पश्चिमी चंपारण से रमेश पासवान, पूर्णिया से पार्थो सरकार को क्रमशः चारों एज ग्रुप के पांच पांच खिलाड़ी को ट्राफी और नगद पुरस्कार दिया गया. मौके पर नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवन्त, कला संस्कृति पदाधिकारी घनश्याम कुमार, मुंगेर विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डा संजय मांझी, बीएसएफ 116 कमांडेंट अजय कुमार, पूर्व प्राचार्य डा उमेश प्रसाद, संतोष चैरिटेबल के अध्यक्ष संतोष कुमार, तेतराबाद के मुखिया मुन्ना प्रताप, प्रफुल्ल चन्द्र घोष, राहुल कुमार, मौसम कुमार गोलु, जे के जवाहर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

