मानसी. नगर पंचायत चकहुसैनी कानू टोला में लगी आग से चार घर जलकर राख हो गये. घर में रखे अनाज, कपड़े, चौकी, बर्तन सब जल गया. बताया जा रहा है कि मानसी चकहुसैनी वार्ड संख्या 13 निवासी अनिल साह, सुनील साह, नीरज कुमार, सुधीर साह का घर जल गया है. वार्ड पार्षद रवि कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के कानू टोला वार्ड संख्या 13 में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. मौके पर अंचल अधिकारी आमिर हुसैन ने अगलगी की घटना का जायजा लिया. अंचलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

