10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दु:खद: छह बीघा जमीन के लिए अब तक छह लोगों की हो चुकी हत्या, मुकदमें में बिका चार बीघा जमीन

मुकदमें के लिए कोर्ट कचहरी का चक्कर लगा रहे हैं. दोनों पक्ष के लोगों का घर उजड़ गया है

मामला पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव की.———-

भूमि विवाद में एक पक्ष के चार व दूसरे पक्ष के दो लोगों की हुयी है हत्या

एक दशक से चल रहा है भूमि विवाद में खूनी खेल, हत्या के बदले हत्या

खगड़िया. भूमि विवाद में हत्या के बदले हत्या का खेल वर्षों से चल रहा है. छह बीघा जमीन को लेकर छह लोगों की हत्या बीते एक दशक में हो चुकी है. एक पक्ष से चार लोगों तथा दूसरे पक्ष के दो लोगों की हत्या हो चुकी है. दोनों पक्षों की ओर से जो लोग बचे हुए हैं या तो जेल में बंद हैं. या तो मुकदमें के लिए कोर्ट कचहरी का चक्कर लगा रहे हैं. दोनों पक्ष के लोगों का घर उजड़ गया है. आर्थिक स्थिति डगमगा गया है. जमीन बेचकर मुकदमा लड़ रहा है. बताया जाता है कि मुकदमे के लिए एक पक्ष द्वारा चार बीघा जमीन बेचा गया है. जिसके बावजूद विवाद चल रहा है. शव पोस्टमार्टम के बाद दो गोली मृतक के शरीर से निकाला गया है.

जमीन के लिए 2014 से हो रही है हत्याएं

बताया जाता है कि महद्दीपुर देवठा बहियार में करना बासा के समीप छह बीघा जमीन है. उक्त जमीन का मालिकाना हक महद्दीपुर वार्ड संख्या 9 निवासी सत्तन सिंह द्वारा जताया जा रहा है. जबकि उसी जमीन का गांव के ही बबलू सिंह द्वारा दावा किया जा रहा था. विवाद जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. वर्ष 2014 में महद्दीपुर गांव निवासी बबलू सिंह व भाई कारे सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद गांव के ही सत्तन सिंह सहित आधे दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया था.बबलू सिंह हत्या मामले में कई आरोपित को पकड़कर न्यायालय भेज दिया गया था. 7 जुलाई 2023 को बबलू सिंह की पत्नी सुलेखा देवी की निर्मम हत्या बहियार में कर दी गयी थी. सुलेखा देवी की हत्या के बाद मृतका के पुत्र राजा कुमार द्वारा 13 लोगों को नामजद किया गया था. जिसमें सत्तन सिंह, राजदेव सिंह, भूखो सिंह, फूलो सिंह, चन्द्रदेव सिंह, डब्लू सिंह, बबलू सिंह,विष्णुदेव सिंह,महेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, पंकज सिंह, फूला देवी, पंकज सिंह, चन्द्रेश्वरी सिंह आदि को नामजद किया गया था. उक्त मामले में कई लोगों को जेल भेज दिया गया. जबकि कई लोग बेल पर बाहर हैं.

5 नवंबर 2024 को सहेन्द्र सिंह की हुयी थी हत्या

सुलेखा देवी की हत्या के बाद सहेन्द्र सिंह उर्फ शैलेन्द्र सिंह की हत्या 5 नवंबर 2024 को बदमाशों द्वारा गोली मारकर दी गयी थी. सहेन्द्र सिंह की हत्या के बाद पत्नी इंद्रा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस द्वारा कांड संख्या 277-24 दर्ज किया गया था. उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2014 में बबलू सिंह व उसके भाई कारे सिंह की हत्या कर दी गयी थी. उक्त छह बीघा जमीन के समीप दोनों बबलू सिंह व कारे सिंह की हत्या के बाद पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सोमवार को फूला देवी पति सत्तन सिंह व उसके पुत्र पंकज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उक्त जमीन को लेकर आधे दर्जन लोगों को मौत की घाट उतारा जा चुका है. एक पक्ष के सत्तन सिंह व दूसरे पक्ष के राजा कुमार पिता बबलू सिंह मंडल कारा में बंद है. बताया जाता है कि फूला देवी व पंकज सिंह की दाह संस्कार से पहले सत्तन सिंह को पैरोल पर छोड़ने के लिए न्यायालय में गुहार लगाया गया था. लेकिन, आदेश नहीं मिलने के बाद देर शाम खगड़िया में अंतिम संस्कार कर दिया गया. सहेन्द्र सिंह की हत्या बाद राजा ने थानाध्यक्ष पर चलाया थी गोली

बताया जाता है कि सहेन्द्र सिंह की हत्या के बाद दिवंगत बबलू सिंह के पुत्र राजा कुमार ने थानाध्यक्ष संजय विश्वास पर फायरिंग किया था. उक्त मामले में थानाध्यक्ष ने राजा कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्रथम पक्ष के सत्तन सिंह की पत्नी फूला देवी व पुत्र पंकज कुमार की हत्या की गयी है. इधर, एसपी राकेश कुमार स्वंय पर घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. एसडीपीओ गोगरी को हत्यारोपित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

कहते हैं एसपी

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि अपराध करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोगरी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel