23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

अंतिम दिन उमरी हनुमान कुटि श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

अंतिम दिन उमरी हनुमान कुटि श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ गोगरी. नगर परिषद जमालपुर में हनुमान कुटि श्याम मंदिर में बीते पांच दिनों से चल रहे पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शनिवार को समापन हो गया. महोत्सव के अंतिम दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शुक्रवार रात व शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. महोत्सव की शुरुआत सोमवार को नगर शोभायात्रा, पंचांग पूजा और मंडप प्रवेश के साथ हुई थी. मंगलवार को बेदी पूजन, कर्म कुटी पूजन, जलाधिवास, अनाधिवास और हवन जैसी विधियां संपन्न की गयी. शुक्रवार को धृतवास, वस्त्राधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास और हवन का आयोजन किया गया. मंदिर के पुजारी मुरारी शर्मा व दीपक शर्मा ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन के अंतिम दिन प्राण प्रतिष्ठा के बाद सामूहिक भंडारा और भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि इस दरबार में श्रद्धा और विश्वास से मांगी गयी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस मंदिर की एक अनूठी परंपरा यह भी है कि यहां मां नारायणी को झाडू और नमक चढ़ाया जाता है. यह पूरे भारतवर्ष में मां नारायणी का दूसरा ऐसा मंदिर है जहां यह परंपरा निरंतर जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel