खगड़िया. मुख्यमंत्री ज्ञानोत्सव खेल प्रतियोगिता 2025 के लिए जिले से पांच बच्चों का हुआ चयन किया गया है. जिनमें दो छात्रा और तीन छात्र शामिल है. सदर प्रखंड के एबीसी क्लासेज बभनगामा से छात्र अमन कुमार, सुजीत कुमार व मिडिल स्कूल बभनगामा से अमित कुमार का चयन किया गया है. इधर, अलौली प्रखंड के कन्या मिडिल स्कूल अलौली अनशिका कुमारी और राजनंदनी कुमारी का चयन किया गया है. मालूम हो कि ये सभी बच्चे जिला स्तर पर मुख्यमंत्री ज्ञानोत्सव खेल प्रतियोगिता 2025 के ऑनलाइन प्रतियोगिता में शामिल होकर जिला स्तर पर वन टू थ्री में अपनी जगह बनायी है. अब इन बच्चों को प्रमंडलीय स्तर पर ऑफलाइन खेल प्रतियोगिता में भाग लेना है. प्रमंडल स्तर पर मुंगेर में इन सभी बच्चों का ऑफलाइन खेल प्रतियोगिता आठ अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को होना निर्धारित है. जिला स्तर पर मुख्यमंत्री ज्ञानोत्सव खेल प्रतियोगिता 2025 का ऑन लाइन चरण 23 से 26 मार्च 2025 को संपन्न हुआ था. मुख्यमंत्री ज्ञानोत्सव खेल प्रतियोगिता शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व एक्सट्रा सी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाता है. ताकि बिहार के स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

