बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडालों को संभावित अगलगी की घटना से बचाव को लेकर अग्निशमन कर्मियों ने मॉक ड्रिल कर एहतियातन आवश्यक जानकारी दी. इस दौरान अग्निशमन कर्मियों ने घटनास्थल पर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने एवं आग लगने की स्थिति से निबटने का अभ्यास कर लोगों को जागरूक किया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में जनभागीदारी से त्वरित कार्रवाई की जा सके. इस क्रम में प्रशिक्षक ने बताया कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आग से निबटने की तैयारी का जायजा लेना और यह सुनिश्चित करना है की आपातकालीन स्थिति में लोगों की सुरक्षा हो सके. जानकारी के मुताबिक रविवार को अग्निशमन कर्मियों की टीम दुर्गा पूजा सह मेले स्थल पिरनगरा, केहर मंडल टोला, विराघाट एवं महिनाथ नगर दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचकर माॅक ड्रिल के माध्यम से अलर्ट करते इसकी जानकारी से संबंधित पर्चा वितरित कर जागरूक किया. ताकि आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा पर्व संपन्न कराया जा सके. उक्त कार्यक्रम एसपी के निर्देश पर किया जा रहा है. इस संबंध में अग्निक विनोद कुमार ने पूजा कमेटी के लोगों को एहतियातन बताया कि पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा, बिजली सुरक्षा और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था करनी चाहिए इसके अलावे साफ सफाई रोशनी चलंत शौचालय और अस्थाई शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें, साथ-साथ मेडिकल टीम भी हर दुर्गा पंडालों में प्रतिनियुक्त की जाए, ताकि किसी भी श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य बिगड़ने पर तुरंत उपचार उपलब्ध कराया जा सके. मौके पर अग्निक चालक अजय विश्वकर्मा नीतू कुमारी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

