खगड़िया. सोशल मीडिया पर सांसद राजेश वर्मा को जान मारने की धमकी देने वाले पर युवक के विरूद्ध साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लोजपा आर के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने आवेदन में कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो, जो पिछले कुछ दिनों से व्यापक रूप से वायरल हो रहा है. लाइव वीडियो में एक व्यक्ति खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के प्रति गंभीर, आपत्तिजनक एवं अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की खुली धमकी दे रहा है. कहा कि वीडियो में हम राजेश वर्मा को नहीं छोड़ेंगे, उसे बता देंगे कि हम कौन है. हम जो बोलते है वह कर देते हैं. वीडियो लगभग एक माह पूर्व का है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर डॉ. संजीव कुमार नामक पेज से लाइव प्रसारण किया गया था. उक्त व्यक्ति की पहचान भरतखंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी कुनेश्वर सिंह के पुत्र अमरेश चौधरी उर्फ अमर कुमार के रूप में की गयी है. कहा कि धमकी देने वाला आरोपी युवक का आपराधिक इतिहास है. जिसके विरूद्ध भरतखंड थाना में कांड से 60/08, थाना कांड संख्या 01/13, थाना कांड संख्या 233/19, थाना कांड संख्या 47/23, थाना कांड संख्या 132/23, थाना कांड संख्या 240/12, थाना कांड संख्या 37/25 दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

