बेलदौर. पनसलवा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों द्वारा अर्धनिर्मित भवन को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे पीड़ित पक्ष सहित आसपास के लोगों में भी घोर नाराजगी पनप रही है. पीड़ित पनसलवा गांव निवासी बिट्टू कुमार ने बताया कि 36 वर्षों से दिव्यांग ललन कुमार के पिता के कब्जे में करीब 15 कट्ठा जमीन है. जमीन को दबंगों द्वारा हड़पने के नीयत से अरुण सिंह के सहयोगियों के द्वारा उक्त स्थल पर कराये जा रहे भवन निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. निर्माणाधीन भवन लिंटर स्तर तक के संरचना को तोड़कर धराशाई कर दिया. इस मामले में पीड़ित दिव्यांग ने थाना में मामला दर्ज करवाया. दूसरे पक्ष के अरुण सिंह ने बताया कि उक्त जमीन मेरा है. आरोपित के परिजनों द्वारा नवनिर्मित भवन को तोड़फोड़ किया गया. कुछ असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम देकर साजिश रची जा रही है. इधर, एसआइ राहुल कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने अरुण सिंह सहित सात लोगों को नामजद आरोपित बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

