13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोग जख्मी

जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया

अलौली. थाना क्षेत्र के भिखारी घाट गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. घटना मंगलवार सुबह की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि भिखारी घाट निवासी तिलो यादव के पुत्र कृष्ण कुमार, लरूअन यादव के पुत्र पिंटू कुमार, राजा कुमार की पत्नी बबीता देवी, पिंटू यादव की पत्नी कला देवी, शिव कुमार की पत्नी रूणा देवी व दूसरे पक्ष के हरेराम यादव व प्रदीप यादव,सुशील यादव जख्मी है. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. ग्रीस यादव ने बताया कि गांव में घर के समीप धान का फसल तैयार कर रहा था. इसी दौरान हरेराम यादव ने लाठी डंडे ने प्रहार कर दिया. जिसमें वे लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि सदर अस्पताल में प्राथमिकी उपचार के बाद पिंटू कुमार को रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद वर्षों से चल रहा है. पिछले वर्ष भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जांच कर उचित कानून कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel