12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, चार घायल

थाना क्षेत्र अंतर्गत ठुठी मोहनपुर पंचायत के वार्ड आठ, थाना टोला में सोमवार की देर शाम पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी.

चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत ठुठी मोहनपुर पंचायत के वार्ड आठ, थाना टोला में सोमवार की देर शाम पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. मारपीट की घटना में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गये. जिनमें दो घायल युवकों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद चौथम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित पक्ष के इरफान ने मंगलवार को बताया कि यह जमीन विवाद वर्ष 2011 से चला आ रहा है. पीड़ित ने कहा कि जमीन का विवाद के बाद न्यायालय में टाइटल सूट जीत लिया था. इसके बावजूद दूसरे पक्ष ने विवादित जमीन को खरीदकर उस पर मकान का निर्माण कर लिया. इरफान का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने फिर से न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. और मामला अभी विचाराधीन है. उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटनाएं हो चुकी है. जिनके संबंध में थाना में मामले दर्ज कराए गए थे. सोमवार की शाम इसी विवाद को लेकर फिर से कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. मारपीट में घायल चार लोगों को इलाज के लिए पहले चौथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायल युवकों को सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहां से एक युवक रिजवान की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद ठुठी निवासी मजीदा खातून द्वारा चौथम थाना में लिखित आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना और लिखित शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel