बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक शराबी समेत फरारी वारंटी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना पर पुलिस ने महिनाथनगर पंचायत के गोगी गांव निवासी मुसहरु यादव के पुत्र मुकेश यादव को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित बेलदौर थाना कांड संख्या 98/ 25 के नामजद फरारी आरोपित बताए जा रहे हैं. शराब पीने के आरोप में कैंजरी बहुरवा गांव निवासी रामदेव सदा के पुत्र विद्यानंद सादा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपित शराब पीकर नशे की हालत में उत्पाद मचा रहे थे. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि एक शराबी समेत कांड के फरारी आरोपित को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

