अलौली. प्रखंड के शुम्भा पंचायत स्थित मनरुपा, लेहाय हथौड़ी, बसाही, दरदाहा, हरझप्फी और पचराहा बहियार के नीचले खेतों में महिनों से जलजमाव है. खेत में जल जमाव के कारण किसान परेशान हैं. बारिश की पानी नहीं सूखने के कारण अधिकांश किसान अब तक रवि फसल की बुआई शुरू नहीं कर पाए हैं. बहियार के कुछ स्थानों से पानी निकल गया. लेकिन, कीचड़ बना हुआ है. जिसके कारण जुताई असंभव बनी हुयी है. किसान रामदेव पासवान, सुरेश यादव, चिरण महतो व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि इंदल सिंह ने बताया कि अगर संतोष पुल के पास बने स्लुईस गेट को समय रहते खोल दिया जाता, तो आज तक किसान अपने खेतों में बाग बुआई कर चुके होते. लेकिन, गेट खोलने में हुई देरी का खामियाजा किसान भुगत रहे हैं. फिलहाल, स्लुईस गेट खोले जाने के बाद धीरे-धीरे खेतों से पानी निकल रहा है, लेकिन कीचड़ सूखने और जमीन तैयार होने में अभी और समय लगने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

