8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाले निर्माण कार्य को लेकर खुदाई, जलजमाव से जूझ रहे नगरवासी

कारण बरसात के मौसम में बाजार समेत संबंधित मुहल्ले में हुई जलजमाव से नारकीय स्थिति बन जाती है. इससे लोगों में घोर नाराजगी पनप रही है

बेलदौर. नपं के बेलदौर बाजार में जलजमाव की स्थिति से सुखाड़ में भी नगरवासी परेशान रहते हैं तो बरसात के दिनों में इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. भादो मास में जलनिकासी को लेकर पीएचसी से लेकर नवीन साह के घर तक नाले निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर विधायक मद से की जा रही खुदाई हाथी का दांत साबित हो रही है. जबकि पीएचसी के पीडब्ल्यूडी पथ पर जलजमाव लोगों को आवाजाही करने में परेशानी उत्पन्न कर रही है. नाराज ग्रामीणों ने बताया कि नपं के बेलदौर बाजार समेत आसपास के घनी आबादी बस्ती में अब जलनिकासी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, घरों से निकलने वाला पानी नाले के बदले सड़कों पर बह रहा है, लेकिन जिम्मेवार मौन बने हुए हैं. जलनिकासी के लिए एसबीआई शाखा से लेकर जुलाहा टोले होते हुए बीसु बाबा थान ड्रेनेज की ओर जाने वाली पक्की नाला जगह जगह क्षतिग्रस्त होकर दम तोड़ रहा है लेकिन इसकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है, वही बाजार के शिव मंदिर से लेकर भगवती स्थान तक बनी पक्की नाले निर्माण के पांच साल बाद भी महज शोभा की वस्तु बनी हुई है लेकिन जिम्मेवार चुप्पी साधे हुए हैं इसके कारण बरसात के मौसम में बाजार समेत संबंधित मुहल्ले में हुई जलजमाव से नारकीय स्थिति बन जाती है. इससे लोगों में घोर नाराजगी पनप रही है. ग्रामीणों ने जलनिकासी की सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर ठोस पहल करने की मांग की ताकि बरसात के अलावे सामान्य दिनों में भी लोग जलनिकासी की संकट से निजात पा सके एवं सुन्दर एवं स्वच्छ नगर पंचायत का सपना महज खानापूर्ति नहीं बनकर धरातल पर नजर आए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel