10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेतावनी के बाद बेलदौर बाजार में हटाया अतिक्रमण

सड़कें हुई चौड़ी, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप

– सड़कें हुई चौड़ी, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप बेलदौर. नपं के बेलदौर बाजार में पूर्व निर्धारित अभियान के तहत अंचल प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर स्थाई अतिक्रमण को धराशायी करते अतिक्रमण मुक्त कराया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों समेत आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल संभावित भगदड़ व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उक्तस्थल पर डटी रही. जबकि सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष परशुराम सिंह पुलिस बल के साथ अतिक्रमण मुक्त अभियान का नेतृत्व करते बाजार का भ्रमण करते नजर आए. इसके कारण अतिक्रमणकारी समेत फुटकर सब्जी दुकानदारों में मायूसी छाई रही, जो पथ के उक्त अतिक्रमित हिस्से पर फुटकर व्यवसाय कर जीविका चला रहे थे. हालांकि बेलदौर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करवायें जाने से आमलोग समेत वाहन चालकों में जाम से मुक्ति मिलने से खुशी थी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष परशुराम सिंह एवं नपं कार्यपालक पदाधिकारी अमर प्रकाश के नेतृत्व में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. वहीं अतिक्रमण हटाये जाने से सब्जी विक्रेता इधर उधर भटकते मायूस नजर आये. इस संबंध में सब्जी विक्रेता दीपक भगत, सच्चिदानंद मंडल,संजय साह समेत दर्जनों फुटकर दुकानदारों ने बताया कि हम लोग हर रोज सब्जी लाकर बेलदौर बाजार के मुख्य बाजार में सड़क किनारे दुकान लगाते है. इसी रोजगार से हमारे परिवार का भरण पोषण होता है, ऐसे में कोई स्थाई समाधान निकालने की इन लोगों ने अंचल प्रशासन से मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel