अलौली. नगर पंचायत के पुस्तकालय के समीप अतिक्रमित जमीन पर प्रशासन का डंडा शनिवार को चलाया गया. अलौली अंचलाधिकारी हिमांशु कुमार, थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल पुस्तकालय के आगे बने झोपड़ी नुमा दुकान एवं प्रखंड मुख्यालय कैंपस लगी फोटो स्टेट दुकान को हटा दिया गया. प्रशासन द्वारा शनिवार की दोपहर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. प्रशासन का रुख देख दुकानदार स्वत: दुकान हटाने लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

