29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आरपीएफ-जीआरपी व शराब तस्कर के बीच मुठभेड़, 106 लीटर शराब जब्त

आरपीएफ-जीआरपी व शराब तस्कर के बीच मुठभेड़, 106 लीटर शराब जब्त

खगड़िया. मंगलवार की अहले सुबह शराब तस्कर के साथ आरपीएफ व जीआरपी की मुठभेड़ हो गयी. खगड़िया-बरौनी रेलखंड पर साहेबपुरकमाल व उमेशनगर रेलवे स्टेशन के बीच सीमांचल एक्सप्रेस से शराब उतारने के दौरान हुई मुठभेड़ में दोनों ओर सात राउंड फायरिंग की गयी, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर शराब छोड़कर तस्कर फरार हो गया. बैग में रखे 106 लीटर ऑफिसर च्वाइस (500 पैकेट टेट्रा पैक) जब्त कर लिया गया. पूरे मामले में रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर फरार तस्करों की खोज में छापेमारी की जा रही है. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही आरपीएफ के सहायक आयुक्त जीएस सोलोनी, रेल डीएसपी बरौनी ने मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. सहायक आयुक्त ने बताया कि जल्द ही फरार शराब तस्कर को सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.

सीमांचल एक्सप्रेस से उतारा जा रहा था शराब

आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम को मुखबिर से सूचना मिली कि मंगलवार की अहले सुबह साहेबपुरकमाल- उमेशनगर के बीच सीमांचल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 12488) में चेन पुलिंग कर शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है. सूचना पर सतर्क आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम, जीआरपी प्रभारी एनके सिंह जवान विक्रम कुमार आजाद, सज्जन कुमार, जीआरपी जवान चंदन कुमार के साथ गाडी संख्या- 12505 अप नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से रात के दो बजे बेगूसराय के लिए रवाना हो गये. रात के करीब 02:52 बजे बेगूसराय पहुंच कर सीमांचल एक्सप्रेस का इंतजार करने लगे. करीब 3:03 बजे नई दिल्ली-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस के बेगूसराय पहुंचने पर पूरी टीम सवार हो गयी. आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से उक्त ट्रेन में चेकिंग शुरू कर दिया. इसी बीच करीब 03:30 बजे साहेबपुरकमाल व उमेशनगर के बीच (किमी.133/30) सीमांचल एक्सप्रेस में चेन पुलिंग कर रोक दिया गया. चेन पुलिंग की छानबीन के लिए ट्रेन के इंजन की ओर जाने के क्रम में ट्रेन के अगले जनरल कोच से तीन-चार व्यक्ति बैग लेकर उतर रहे थे, जिन्हें आवाज देकर रोकने के क्रम में सभी व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर बैग मौके पर छोड़ कर भाग निकले. जिसके बाद सीमांचल एक्सप्रेस रवाना हो गयी, लेकिन आरपीएफ व जीआरपी की टीम छानबीन करने के लिए मौके पर ट्रेन से उतर गये. बैग की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया गया. जब्त शराब को ले जाने के लिए सरकारी वाहन बुलाया गया.

घोड़े पर सवार होकर पहुंचे शराब तस्कर

अभी पुलिसिया प्रक्रिया पूरी की जा रही थी कि अचानक अहले सुबह करीब चार बजे मौके से भागे हुए शराब तस्कर अपने गुर्गे के साथ घोड़े पर सवार होकर पहुंच गये. रेलवे ट्रैक के तरफ से ललकारते हुए पुलिस बल को टारगेट कर जान से मारने कि नियत से अवैध हथियार से चार राउंड फायरिंग किया. इस दौरान तस्कर चिल्लाते हुए बोलने लगे कि मेरा शराब छोड़कर चले जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे. जवाबी हमले में आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम ने तीन राउंड फायर किया. लगभग 30 मिनट तक दोनों तरफ से रूक-रूक कर फायरिंग होती रही. इसकी सूचना स्थानीय साहेबपुरकमाल थाना पुलिस को दिये जाने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचे. जिसके बाद अंधेरे का फायदा उठा कर घोड़े पर सवार होकर करीब एक दर्जन तस्कर व उसके गुर्गे फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें